पलियाकलां-खीरी:समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव धनंजय उपाध्याय ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने नौजवानों से खेल को खेल भावना से खेले जाने की बात कही। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पलिया पहुंचे सपा नेता धनंजय उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उनके द्वारा बड़ा गांव अतरिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ मैच पलिया व नगला इलेवन टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का आगाज सपा नेता ने पहली बॉल खेल कर किया। इस अवसर पर मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य पुत्र पिंटू चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रभारी फुरकान अंसारी, इमरान बेग, कमलेश, युवा सपा नेता महमूद गाजी, प्रधान पति आमिर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ