मंडी समिति में कछुवे की गति से हो रहे निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप ना होने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
प्लास्टर का चटकना व इंटरलॉकिंग में पड़ने वाली मिट्टी खोल रही भ्रष्टाचार की पोल
लखीमपुर खीरी।कस्बा तिकुनिया में कृषि उत्पादन मंडी समिति में हो रहे निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगाई जा रही है जिसका आरोप किसानों तथा व्यापारियों ने लगाया है किसानों ने बताया कि निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति का कायाकल्प तथा मरम्मत कार्य करने का ठेका लॉकडाउन से लिया गया था। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य काफी धीमी गति से कराए जाने के चलते ही तमाम कार्य अभी शेष हैं।
किसानों, व्यापारियों की मांग पर मंडी में ध्वस्त हो चुकी सड़क, गिर रही बाउंड्री, व्यापारियों की बारिश में टपक रही दुकानें प्रसाधन के लिए शौचालय का निर्माण व मरम्मत होनी है जिसका ठेका लॉकडाउन से पूर्व करीब 4 करोड़ की लागत में हुआ था। अभी तक सिर्फ मंडी समिति में व्यापारियों की दुकानों की रिपेयरिंग कराई गई है मंडी फड़ का निर्माण भी अधूरा है बाउंड्री वाल पर जो प्लास्टर किया गया है वह चटक गया है, बनाई जा रही इंटरलॉकिंग में बालू की जगह मिट्टी डाली जा रही है व्यापारी विष्णु अग्रवाल किसान हरचरण सिंह ने बताया निर्माण तथा रिपेयरिंग कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है मंडी समिति के चारों ओर जो बाउंड्री वाल बनाई गई है उसमें किया गया प्लास्टर अभी से ही चटक गया है मंडी का शौचालय भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है उसपर अभी किसी तरह का कोई कार्य प्रारंभ नही हुआ है।
0 टिप्पणियाँ