Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को ऑनलाइन फर्स्ट रिस्पॉन्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का दिया प्रशिक्षण



लखीमपुर खीरी:सोमवार को एआरटीओ की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में सेव लाईफ फाउन्डेशन द्वारा सिस्को वेब-एक्स के माध्यम से दो एवं चार पहिया वाहन चालकों को ऑनलाईन फर्स्ट रिस्पाण्डर ट्रेनिंग प्रोगाम का आयोजन हुआ। 

इस ट्रेनिग में चालकों को सड़क सुरक्षा व सड़क पर दुर्घटनाओं से किस प्रकार अपना व आम-जनमानस का जीवन बचाया जा सकता है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को किस प्रकार से प्राथमिक सहायता दी जा सकती है। इस सम्बन्ध में भी वाहन चालकों को जागरूक किया। 

कार्यक्रम से पूर्व एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित चालकों को ऑनलाईन ट्रेनिंग के माध्यम से जागरूक किया गया कि वे किस प्रकार सड़क पर वाहन का संचालन करते समय स्वयं को व अन्य वाहन चालकों व आम जनमानस को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही सड़क पर प्रदर्शित संकेतकों के बारे में जागरूक किया ताकि वाहन का संचालन करते समय सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बिलकुल भी न हो।  

नाट्य प्रस्तुति के मंचन से किया जागरूक

एआरटीओ (प्रवर्तन) के नेतृत्व में वाहन चालकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें वाहन चालकों से ही फर्स्ट रिस्पाण्डर ट्रेनिंग का एक नाटक करवाया गया। जैसे कि यदि कोई व्यक्ति किसी वाहन के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे किस प्रकार से अस्पताल ले जाने से पहले प्राथमिक सहायता दी जाती है। ताकि उसके जीवन को बचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित जन-मानस को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये।

एआरटीओ बोले,ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक रूल्स का करें अनुपालन

एआरटीओ (प्रवर्तन) ने उपस्थित जनमानस को राँग साईड ड्राईविंग एवं लेन ड्राइविग के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया। उन्हें यह भी बताया कि किस प्रकार से राँग साईड से ड्राईविंग करने पर दुर्घटना की संभावनाएँ बढ़ जाती है। किस प्रकार से इन होने वाली दुर्घटनाओं को सही तरीके से ड्राइविंग कर टाला जा सकता है। अपनी व सवारियों की जान बचाई जा सके। 

इनकी रही मौजूदगी

एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, टी.एस.आई. सूर्यमणि यादव व विभाग के कर्मचारियों,प्रवर्तन सिपाहियों व वाहन चालकों सहित 350 से भी ज्यादा लोग मौजूद रहे।

एआरटीओ ने 25 लोगों का किया चालान

परिवहन-पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए राँग साईड ड्राइविंग व मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुये वाहन चलाने पर 25 लोगों का चालान किया। साथ ही साथ नियमों का पालन किस प्रकार किया जाये। यह जानकारी जनमानस को देते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये गये।

Post a Comment

0 Comments