जनपद महराजगंज में पुलिस के मुताबिक पनियरा इलाके की रहने वाली छात्रा एसपीएम इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल कालेज में पढ़ती थी। आरोप है कि कालेज के डायरेक्टर ने शादी का झांसा देकर एक साल पहले छात्रा के साथ संबंध बनाया। उसके बाद उसने यह हरकत लगातार शुरू कर दी। छात्रा ने जब शादी के लिए दबाब बनाना शुरू किया तो वह मुकर गया। पता चला कि 45 वर्षीय डायरेक्टर पहले से शादीशुदा है। छात्रा ने पीपीगंज पुलिस को सोमवार की शाम को तहरीर दी। पीपीगंज पुलिस मंगलवार को ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। पीपीगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ