Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

112 ली० कच्ची शराब व शराव बनाने के उपकरण , एक मोटर साईकिल व अबैध तमंचे समर तीन अभियुक्त गिरफ्तार



कासगंज : जनपद कासगंज के कोतवाली थाना सोरों ने 112 ली० कच्ची शराब शराब व शराव बनाने के उपकरण , एक मोटर साईकिल व अबैध तमंचे समर तीन अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | इस क्रम में कोतवाली सोरों ने दिनाँक 20.03.2021 को थाना सोरों पुलिस ने 1 अभियुक्त कुंवर सेन पुत्र गोविंद निवासी ग्राम चंदवा थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 60 लीटर कच्ची शराब , 52 ली० कच्ची शराब , एक किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण समेत एक अभियुक्त धर्मवीर पुत्र रामगोपाल निवाशी मानिकपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया है | वहीं दूसरी ओर मुखबिर खास की सूचना पर एक अभियुक्त वीरपाल पुत्र होरीलाल निवासी मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, जिसके कब्जे से 1 चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल UP 83 AN 7284 व एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है । 

Post a Comment

0 Comments