कोविड-19 से बचाव के साथ हुआ चार साल बेमिसाल व मिशन शक्ति का आयोजन, बलिकाओं और महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे मे किया जागरूक

कोविड-19 से बचाव के साथ हुआ चार साल बेमिसाल व मिशन शक्ति का आयोजन, बलिकाओं और महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे मे किया जागरूक



 कासगंज । जनपद के ब्लॉक कासगंज पटियाली अमापुर में महिलाओं को जागरूक किया |मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का संचालन वीर सिंह शाक्य द्वारा किया गया | बीडीओ गंजडुंडवारा एवं पटियाली द्वारा महिलाओ को जागरूक किया। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी | इसके तहत चौपाल लगाकर में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। सेंटर की मैनेजर प्रियंका यादव, रश्मि पाल, पूनम यादव पूर्व मंडल प्रभा यादव ने सरकार के चार साल बेमिसाल और बालिकाओं और महिलाओं को मानसिक उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी।वन स्टाप सेंटर की टीम ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य देश की आधी आबादी (बालिकाओं व महिलाओं) के लिए काम करना है। इसके साथ ही बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा जैसे छेड़छाड़, बलात्कार, एसिड अटैक, दहेज प्रथा, तस्करी जैसी समस्याओं को दूर करना है। कार्यक्रम के दौरान समाज में हो रहे बालक -बालिकाओं में हो रहे भेदभाव जैसे शिक्षा स्वास्थ्य, पोषाहार, खेलकूद, घूमना, फिरना समाप्ति में भागीदारी जैसे अपराध को समाप्त करने के लिए जागरूक किया| उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं से आग्रह किया कि वह नियमित रूप से छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे महि



ला हेल्पलाइन 1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन 100 डायल इमरजेंसी नंबर 112डायल l फायर ब्रिगेड 101 एंबुलेंस 102, 108 चाइल्ड लाइन के बारे में बताएं। 

इसके अतिरिक्त मनीषा पाठक द्वारा छात्राओं के साथ होने वाली मानसिक उत्पीड़न के संबंध में परामर्श दिया और कहा यदि किसी छात्रा को कोई समस्या है तो वह तत्काल हेल्पलाइन 181 से विशेष सहायता ले । । वन स्टॉप सेंटर की मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्शदाता मनीषा पाठक सरकारी योजना कन्या सुमंगला योजना वन स्टॉप सेंटर रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान और उपकोष बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम दहेज प्रतिषेध अधिनियम के द्वारा बालिका हित में निरंतर प्रयास कर रही हैं। 

कार्यक्रम के दौरान वहाँ मौजूद,खण्ड विकास अधिकारी रामायण सिंह यादव, रवेन्द्र ब्रह्मचारी जिलामंत्री, बीबीएम रानी, मनोज कुमार, आंगनवाड़ी कर्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही। कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मास्क और सामजिक सामजिक दूरी का पूरा ध्यान दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ