पाकबड़ा में प्रजापति ढाबे का हुआ भव्य शुभारंभ, ₹20 में खाए भरपेट भोजन, गरीबों को भरपेट भोजन खिलाना ही मेरा उद्देश्य : सूरज प्रजापति

पाकबड़ा में प्रजापति ढाबे का हुआ भव्य शुभारंभ, ₹20 में खाए भरपेट भोजन, गरीबों को भरपेट भोजन खिलाना ही मेरा उद्देश्य : सूरज प्रजापति




 पाकबड़ा : देश में जहां चारों तरफ दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकबड़ा में प्रजापति ढाबे पर मात्र ₹20 में भरपेट भोजन दिया जा रहा हैI सोमवार को डींगरपुर रोड स्थित समाथल चौराहे पर प्रजापति ढाबे का भव्य शुभारंभ किया गयाI ढाबे के संचालक सूरज प्रजापति ने बताया कि सभी वस्तुओं पर दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है जिसका असर गरीब मजदूर, एवं किसानों पर पड़ रहा हैI इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मैंने अपने पिताजी की स्मृति में इस ढाबे का संचालन किया हैI मेरे पिताजी का सपना था कि हर गरीब व्यक्ति भरपेट भोजन कर सके और वह पैसे के अभाव में भूखा ना रहेI अपने पिताजी के सपने को पूरा करने के लिए मैं मात्र ₹20 में भरपेट भोजन दे रहा हूंI मेरे क्षेत्र में आईएफटीएम विश्वविद्यालय एवं तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले तमाम छात्र छात्राएं पाकबड़ा में किराए पर रहकर पढ़ रहे हैं और तमाम मजदूर ईट भट्टों और फैक्ट्रियों में काम कर रहे हैं समय के अभाव में खाना नहीं बना पाते एवं इनके बजट पर कोई असर ना पड़े और यह सस्ते पैसों में भरपेट भोजन कर सके इसी उद्देश्य से मैं प्रजापति का संचालन कर रहा हूंI मेरा सपना यही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे किसी गरीब व्यक्ति पर अगर कभी पैसे नहीं होते हैं और वह भूखा होता है तो हम उसको बिना पैसे के भी खाना खिलवा देते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ