प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम।
मा. प्रभारी मंत्री व मैंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन/अवलोकन।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृत/प्रमाण पत्र।
जनपद व विधानसभावार प्रकाशित "वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया" नामक विकास पुस्तिका का किया विमोचन।
मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं लाकर कर रही चहुंमुखी विकास.......प्रभारी मंत्री।
अमेठी :प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा , मा. विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा. विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी मा. जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना। इसके उपरांत मा. प्रभारी मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधानसभावार प्रकाशित "वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया" नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रभारी मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किया, जिसमें 18 वृद्धावस्था पेंशनरों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, 6 निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, 5 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, 5 स्वयं सहायता समूह को 500000 का ऋण स्वीकृति पत्र, 10 आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, कृषि विभाग के 5 लाभार्थियों को सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत कृषि यंत्र का वितरण, 10 दिव्यांग जनों को कृतिम उपकरण का वितरण किया गया। इसके उपरांत मा. प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई "विकास प्रदर्शनी" का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. प्रभारी मंत्री जी ने आज प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है मा. प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु 1 वर्ष के अंतराल में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की 2-2 वैक्सीन उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। कार्यक्रम में मैंने बताया शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभान्वित करने व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम को मा. विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह व मा. विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सभी मा. जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगड़ व जन सामान्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ