Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

60 किग्रा मांस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार,तीन आरोपी मौके से फरार



कासगंज । जडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से 60 किग्रा मांस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। बरामद मांस के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है, शेष मांस को जेसीबी से गड्ढा करवाकर दफना दिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के अनुसार कस्बा के नगला इमाम बख्स में अवैध पशु कटान की सूचना मिलने पर दबिश दी गयी। जहां चार लोग अवैध पशु कटान करते मिले। पुलिस ने वाहिद पुत्र जावेद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शकील पुत्र नत्थू, नाजिम पुत्र रियासत व समीर पुत्र सलीम छत से कूद कर भाग गए। मौके से पशु कटान के उपकरण, एक बाइक, स्कूटी बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। 

Post a Comment

0 Comments