भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू के आयोजन में उमडा़ जन शैलाब

भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू के आयोजन में उमडा़ जन शैलाब

 


निघासन-खीरी।भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू के आयोजन में उमडा़ जन शैलाब मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा कस्बे के ढखेरवा रोड स्थित क्रय विक्रय प्रांगण में कृषि कानून व बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन युवा भाजपा नेता आशीष मिश्रा मोनू के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी के साथ-साथ जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी कृषि कानून व विचार गोष्ठी में सरीक हुये विचार गोष्ठी आयोजन में क्षेत्र से हजारों की तदाद मे भाजपा कार्यकर्ता युवा व्यपारी बंधु शमिल रहे।कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय नें किया।इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार,मनीष साहनी व अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ,आशीष मिश्रा मोनू नें भी विचार विमर्श गोष्ठी को संबोधित किया।और बताया कि जिले में पहला आयोजन है कि इतनी भीड़ देख कर आप बधाई के पात्र है।और मोनू की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी लोकप्रियता चरम पर है।और जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह ने मोनू की सराहना करते हुए कहा कि भीड़ देखकर पता चलता है कि क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बहुत है।


मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने किसान कानून व बजट संगोष्ठी के आयोजन की शुरूवात भारत देश के प्रचीन इतिहास से की।भारत देश ज्ञान शिक्षा संंस्कृति की परंपरा से बना है।भारत एक ऐसा देश है जो पिछले 2500 वर्षों के बाद भी एकत्रित है क्योकि देश अध्यात्म पर आधारित सनातन है।हमारे देश के ज्ञान को कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

सांसद ने कृषि कानून व बजट पर विचार रखते हुए कहा कि बिचौलिए किसानों का मुखौटा लगाकर किसानों को बरगलाने की कोशिश में है सरकार द्वारा कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया है जिससे किसानों की कृषि भूमि को जब्त कर लिया जाएगा।यह बिल किसानों के हक के लिए है उत्पादक को उसकी फसल का जायज हक मिले जिससे किसानों की परेशानियां दूर हों किसान और मंडी के बीच से बिचौलिये समाप्त हो और किसानों का हक न लूटनें पायें किसान को अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता मिले।सरकार नें कृषि के साथ साथ बुनियादी ढांचा खडा करनें के लिए बजट में कृषि, रेल,मनरेगा,सहितविभिन्नजनकल्याणकारी योजनाओं को रखा है।भारत देश अनाज के साथ -साथ दूध ,सब्जी मात्स पालन मेंं अग्रणी है भारत देश से कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है।पिछली सरकारों में महज 35000 रू लाभार्थियों को आवास के लिए दिए जाते थे जो एक हिसाब से बहुत ही कम थे हमारी सरकार ने इस को बढ़ाकर ₹150000 का करनें का भी प्रावधान किया।

कोविड़ के दौरान भारत देश विषम परिस्थितियों में खड़ा हुआ प्रधानमंत्री जी का नारा जान है तो जहान है जिसको लेकर सरकार डटी रही आज संपूर्ण देश में भारत के द्वारा बनायी गयी वैक्सीन लोगो को लग रही।और कोरोना को परास्त करनें का काम किया जा रहा है।कार्यक्रम का संबोधन डा0 अभिमन्यु मिश्रा ने भी किया।इस दौरान,मनीष साहनी, वरूण अग्रवाल, पवन गुप्ता,दरोगा सिंह,सतीश श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, जीतेंद्र त्रिपाठी, अम्बरीष सिंह,संजय मिश्रा, उत्तम मिश्रा,नागेंद्र सिंह सेंगर,प्रदीप गुप्ता,प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव, रतीराम लोधी,अनमोल राज,गुड्डू गुप्ता,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ