Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर जनपद स्तरीय गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही



  जनपद में राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार, सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन एवं कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी टीम एवं जनपद स्तरीय गठित विशेष पुलिस टीम के प्रभारी उप-निरीक्षक अभिमन्यु सिंह मय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा उसका बाज़ार थाना अंतर्गत पनियहवा व ढेबरुआ अंतर्गत ग्राम बालानागर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी, ग्राम पनियहवा में नदी किनारे सुनसान स्थलों पर प्लास्टिक के डिब्बों में छिपाकर रखा गया, लगभग 300 किलोग्राम महुआ-लहन बरामद हुआ, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। इसी के साथ अवैध कच्ची शराब बनाने की 02 भट्टियों को नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध कच्ची शराब बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद हुए, जो संयुक्त टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया। घर के रहन-सहन में प्लास्टिक की पिपिया में छिपाकर रखा गया 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना उसका बाज़ार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। ढेबरुआ थाना अंतर्गत बालानगर में संयुक्त टीम को गाँव के बाहर बाग में लगभग 100 किलोग्राम लहन बरामद हुआ, जिसे मौके पर नष्ट कर विधिक कार्यवाही की गयी 

Post a Comment

0 Comments