जनपद पीलीभीत में आगामी त्यौहार होली, शब-ए-बारात एवं पंचायत चुनाव एवं कोविड-19 के दृष्टिगत आज दिनांक को दिन रविवार को राठौर किरीट कुमार हरिभाई पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने पीलीभीत शहर के प्रमुख चौराहों एवं मैन बाजार में पैदल मार्च करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, एवं नागरिकों से सभी त्यौहारों को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की । साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि यदि कोई उदण्डता प्रदर्शित करेगा तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही कोरोना वायरस के दृष्टिगत सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गयी। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में सम्बन्धित थाना क्षेत्र एवं यू0पी0-112 पर काल करने के निर्देश भी दिये गये। पैदल मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी नगर व प्र0नि0 थाना कोतवाली, प्र0नि0 थाना सुनगढी, प्र0नि0 महिला थाना मय पुलिस फोर्स एवं रिक्रूट आरक्षी दंगा नियत्रंण उपकरणों से लैस होकर शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये पैदल मार्च किया । महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को आगामी त्यौहार एवं चुनाव के संबंध में ब्रीफ किया।
0 टिप्पणियाँ