Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता,महिला के पिता व परिवार ने जताई ह्त्या की आशंका




कासगंज | दिनांक 23/3/2021 की सांय 9 बजे 25वर्षीय रेखा पत्नी धर्मवीर निवासी सरौरी सहावर कासगंज का शव फंसी पर झूलता मिला | जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी | मौके पर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा | 

मृतका के भाई चन्द्रपाल पुत्र सोनपाल निवसी नगला हीरा , बदीपुरा , कासगंज ने बताया कि मेरी बहन की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हिन्दू रीतिरिवाज के साथ धर्मवीर पुत्र जसवंत सिंह से की थी लेकिन शादी के महज छह माह बाद ही दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन की मारपीट और प्रताड़ना सुरू कर दी और मेरी बहन को उक्त लोग मेरे घर छोड़ गए | जिसका मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है और मुकद्दमे के बाद लगभग डेढ़ वर्ष बाद पंचायत कर उक्त लोग मेरी बहन को अपने घर ले गए | लेकिन आज मेरी बहन को गला दबाकर मार दिया है | मिली जानकारी के अनुसार महिला 5 महीने से गर्भवती थी । 

Post a Comment

0 Comments