कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के म्यांसुर के पूर्व प्रधान बाबूराम की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर दो नामजदों पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में बेटे से मिलकर सहावर लौटते समय अगवा व हत्या कर साक्ष्य मिटाने को शव जंगल में फेंकने का आरोप लगाया गया है। थाना पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में म्यांसुर निवासी मुन्नी देवी ने बताया है कि उसके पति बाबूराम ग्राम पंचायत में प्रधान रह चुके हैं। इस बार भी प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें गांव के लाल बहादुर, रामसिंह ने चुनाव न लड़ने को कहा था और चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी थी। गत 15 मार्च को रात आठ बजे उसके पति कासगंज में अपने बेटे से मिलकर सहावर लौट रहे थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो उसने 18 मार्च को पुलिस को अवगत कराया। रात्रि नौबजे सहावर थाना पुलिस ने उसे बताया कि उसके पति का शव मिला है। बांकनेर गांव के पास आम के बाग में बाबूराम का शव लावारिस अवस्था में मिला था। पुलिस ने मुन्नी देवी की तहरीर के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ