बेसिक विद्यालय मणियांव में प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम संपन्न

बेसिक विद्यालय मणियांव में प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम संपन्न



बुधवार को लखनऊ स्थित मणियांव में ‘प्रेरणा ज्ञान उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर नीरज वोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जोन-2 के खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। कार्यक्रम में बच्चों को उज्जवल भविष्य तथा शिक्षा के बारे में सीख दी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी स्कूलों की दशा व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के बारे में बताया। 

प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों को सुकरात की कथा सुनाई गई तथा 10 प्रेरक बालक एवं 10 प्रेरक बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। जिसमें विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं को उनके प्रसंशनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

प्रेरक बालक एवं बालिका के साथ-साथ शिक्षकों को भी उन्नयन कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्राथमिक विद्यालय अलीगंज से पूनम मिश्रा, उजरियांव से सरिता शर्मा, मणियांव से शिखा चैधरी, गुड्डन के पुरवा से संगीता वर्मा, सुगमामउ से शीला पोखरिया के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये प्रशंसा की। यह प्रशस्ति पत्र उनके प्रेरक कार्यों के अलावा स्कूलों के कायाकल्प को ध्यान में रखते हुए दिये गए। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर नीरज वोरा के साथ-साथ जनपदीय उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ