राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज :बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया खास में दोपहर लगभग 2:00 बजे कुएं से एक 52 वर्षीय महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली इसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त महिला चंद्रावती पत्नी इंद्रपत कल शाम से घर से बाहर निकली थी इसका आज सुबह तक कुछ पता नहीं चल पाया तभी दोपहर में कुछ बच्चों की नजर कुएं पर पड़ी बच्चों ने पानी में उतराती लाश देखकर शोर मचाया तब जाकर गांव वालों ने कूएं झाककर देखा और चंद्रावती पत्नी इंद्रपत के रूप मे शव का शिनाख्त किया!गांव के लोगो को शक है कि महिला को मारकर कुँए मे फेंक दिया गया है।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह अपने हम राहियो के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा शव को कुएं से निकालकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गए तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया गया इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट होगी!घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।अब आगे देखना होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
0 टिप्पणियाँ