जेट्रोफा खाकर 6 बच्चों की बिगड़ी हालात,हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर

जेट्रोफा खाकर 6 बच्चों की बिगड़ी हालात,हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर



जेट्रोफा खाकर 6 बच्चों की बिगड़ी हालात,हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर 

परिजनों नें हालात बिगड़ने पर सीएचसी नानपारा में कराया भर्ती

हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर

एसडीएम नानपारा ने लिया बच्चों का हाल चाल


नानपारा (बहराइच)। 6 बच्चे गांव के पास स्थित जंगल में बकरी चराने गये थे। वापस घर आने पर उनकी हालत बिगडने लगी। जिस पर परिजनों ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नानपारा में भर्ती कराया। हालात गंभीर देखकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उन्हे जिला चिकित्सालय बहराइच रिफर कर दिया। जहां उनका स्वास्थ स्थिर होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना मटेरा अंतर्गत ग्राम दुर्गापुरवा रधुनाथपुर गांव के सोनू पुत्र सन्तोष उम्र 10 वर्ष, डब्लू पुत्र राम तीरथ उम्र 9 वर्ष, शिवानी पुत्री मंगल उम्र 10 वर्ष, काजू पुत्री दिनेश उम्र 15 वर्ष, पुष्पा पुत्री राम समुझ उम्र 10 वर्ष एवं काली पुत्र राम तीरथ उम्र 14 वर्ष पास के जंगल में बकरी चराने गये थे। बच्चो नें जंगल में उगे जंगली फल जेट्रोफा को अज्ञानतावश खा लिया था। घटना की सूचना पा कर उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा आस्पताल पहुचे और बच्चों की स्वास्थ की जानकारी ली और चिकित्साकों को उचित चिकित्सा के निर्देश दियें। बाद में उन्होंने बताया कि बहराइच से बच्चों की स्वस्थ होने की जानकारी मिल रही है। फिल-हाल बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ