Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :चुनावी रंजिश मे एक व्यक्ति को मारा गया चाकू--मौत, सत्ताइस लोगो पर हत्या का केस दर्ज

 


कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट 

चुनाव प्रचार करने गये व्यक्ति की आधी रात को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी ,गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी । पुलिस 27 लोगो के विरुद्ध हत्या ,बलवा आदि गंभीर धारा में मुकदमा दर्जकर आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है,लगभग बीस घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पायी है। 

यह सनसनीखेज मामला कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के सुखारी छपरा गाँव निवासी रामप्रताप पुत्र वंशराज 45वर्ष बुधवार की आधी रात को बगल के गाँव पलट छपरा में वोट मांगने गये थे ,और बाइक से लौट रहे थे ,आरोप है की विपक्षी गुट के लोगो ने हमला कर चाकू मार कर घायल कर दिया । जानकारी होने पर रामप्रताप के परिजन पहुँचे घायल अवस्था में उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । 

आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग करते हुए गुरूवार को शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया ।

जानकारी होने पर सीओ खडडा शिवाजी घटना स्थल पर पहुँच सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया 

बोले एस ओ 

एस ओ पवन सिंह के मुताबिक मृतक के भाइ के तहरीर पर 27लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर ,छानबीन की जा रही है,हत्या व दुर्घटना दोनो विन्दुओ पर जांच की जा रही है।

मृतक के भाइ ने हत्या के लिए 27लोगो को किया नामजद 

रोती विलखते भाइ ने एक प्रधान प्रत्याशी व मुख्य आरोपी त्रिबेणी कुशवाहा सहित 27लोगो को नामजद करते हुए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई ।पुलिस ने हत्या ,बलवा सहित अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है खबर लीखे जाने तक पुलिस कीसी नतीजे पर नहीं पहुँच पायी है।

घटना के बावत यह भी है चर्चा ‌

क्षेत्र में यह भी चर्चा है की मृतक बाइक से गिरकर घायल हो गये थे बाद में मौत हो गयी,राजनीतिक द्वेष के कारण दुर्घटना को हत्या बताकर झूठे फंसाया जा रहा है। 

अब सच्चाई तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी परंतु चुनाव के चलते एक व्यक्ति की कीमती जान चली गई।

Post a Comment

0 Comments