Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

औने-पौने दामों में बिक रहा दस वाला स्टाम्प पेपर,लुट रहे प्रत्याशी




लखीमपुर खीरी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के नामंाकन पत्र के साथ लगने वाले शपथ पत्रों के लिए आवश्यक दस रूपये का स्टाम्प पेपर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही कलेक्ट्रेट एवं तहसील परिसर में बैठे स्टाम्प वेंडरों द्वारा खुलेआम दस गुने दामों यानी एक सौ रूपये तक बेंचा जा रहा है।इससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी दिनदहाड़े लुट रहे हैं।आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पवन गुप्ता नामक स्टाम्प वेंडर के पास से अपने जिला पंचायत प्रत्याशी के शपथ पत्र के लिए समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने स्टाम्प पेपर लिया तो दस गुने दामों को लेकर काफी बहस हो गई तो चंद रूपयों के लालच में फंसा स्टाम्प वेंडर मर्यादा भूलकर अपशब्दों पर उतर आया।खुलेआम लूट से भन्नाए सपा नेता जितेन्द्र वर्मा ने शासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा भाजपा की योगी सरकार आम जनता को लूटने का कोई न कोई रास्ता निकालकर तिजोरी भरने में जुटी है।जिसका चुनावों में जनता ही जवाब देगी। वहीं दूसरे स्टाम्प वेंडर शकील के पास दस रूपये का स्टाम्प पेपर लेने पहुंचे जरूरतमंद सुधीर से नब्बे रूपये की मांग करते हुए बताया गया कि स्टाम्प मिल नहीं रहे हैं।जुगाड़ से मंगाया है।इससे कम में नहीं मिलेगा।इस बाबत वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार से बात की गई तो वह भड़क गए और बोले लाइसेंस एडीएम जारी करते हैं।उन्हीं से जाकर बात करो।जब उनसे स्टाम्प पेपरों की उपलब्धता की जानकारी मंागी गई तो वह कुछ शांत होकर बोले जनवरी 21से दस रूपया मूल्य के स्टाम्प पेपर का स्टाक निल है।जिनके पास बचे बचाए हैं।वह मनमाने दामों पर बेंच रहे होगे।पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अभी जिला बलरामपुर एवं अयोध्या से स्टाम्प मंगाया जा रहा हैं।वहीं काफी प्रयास के बाद भी एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूणकुमार सिंह से सम्पर्क संभव नहीं हो सका।   

Post a Comment

0 Comments