कोरोना से बेखौफ ग्राहकों की मंडी में उमड़ रही भीड़

कोरोना से बेखौफ ग्राहकों की मंडी में उमड़ रही भीड़




करनैलगंज, गोण्डा। करनैलगंज की सब्जी व फल मंडी में कोरोना का खौफ दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ग्राहकों की भारी भीड़ मंडी में रहती है। सब्जी व फल खरीदने के लिए लोगों द्वारा मास्क की अनिवार्यता व कोविड के नियमों को तार-तार किया जा रहा है। लगातार मंडी में भीड़ जमा रहती है। व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने न तो गोले बनवाए गए हैं, न ही मंडी में मास्क लगाकर आने की अनिवार्यता की गई है।  गेट पर मंडी समिति द्वारा हाथ धुलने के लिए साबुन व सेनीटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की गई है। कोरोना के डर को दरकिनार कर गांव व दूसरे क्षेत्रों से आने वाले व्यापारी सामाजिक दूरी को भूलकर भीड़ जुटाकर इकट्ठा खड़े हो जाते हैं। इसके अलावा मंडी में सुरक्षाकर्मियों द्वारा भी किसी को रोका टोका नहीं जाता है। वहीं मंडी में आने वाली दर्जनों लोडिंग वाहनों पर सब्जियों को लाद कर ले जाने के लिए भी होड़ लगी रहती है। दूसरी तरफ फल के व्यापारियों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना का नियम लागू होने के बाद जैसे जनजीवन सामान्य हो गया हो। आने वाले ईद त्योहार के मद्देनजर बाजारों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। लोग लॉक डाउन लगने के डर से सामान खरीदने की होड़ में हैं। रेडीमेड व कपड़ों की दुकानों पर भी मौजूदा समय में भीड़ उमड़ रही है, जहां सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में छोटी-छोटी बाजारों व चौराहों एवं दुकानों पर बेखौफ लोग एक साथ खड़े होते हैं। 

क्या कहते हैं एसडीएम

उप जिलाधिकारी शतुघ्न पाठक बताते हैं कि लगातार क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। लोगों को सचेत किया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब कार्रवाई करने एवं सख्ती से पेश आने के लिए बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। मास्क की सघन चेकिंग कराई जाएगी। मास्क न पहनने वालों से 1 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। मंडी व बाजार में बिना मास्क प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ