तहसील में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल, दो गिरफ्तार, एक पर रासुका

तहसील में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल, दो गिरफ्तार, एक पर रासुका




बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल इश्तियाक सोनू पर रासुका की कार्रवाई की गई है। हमलावर लाठी डंडा चाकू लिए थे लेकिन सोनू के पास तमंचा मिला था। पुलिस ने इसी मुकदमे में दरियाबाद फारुख व काशीपुर के उस्मान अहमद को गिरफ्तार भी किया है।बता दें गत 19 मार्च को एक वर्ग के लोगों ने जबरन एक स्थान पर नमाज पढ़ने की जिद को लेकर बवाल खड़ा कर दिया था। इस मामले में प्रशासन उस जगह के स्वामित्व के अभिलेख मांग रहा था। इसकी अनसुनी कर भीड़ हमलावर हो गई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिसकर्मी चोट भी खाए। इस प्रकरण में 32 नामजद 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दो दर्जन से अधिक गिरफ्तारी हुई थी। इसी मुकदमे में गिरफ्तार व जेल में निरुद्ध इश्तियाक निवासी बनीकोडर पर रासुका लगा दी गई है।

                                      



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ