Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शार्ट सर्किट के चलते चार बीघा गेहू की फसल जलकर हुई खाक



गौराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बगन्धरा गांव में शार्ट सर्किट के वजह से गेहू के फसल में भीषण आग लग गयी। जिससे तीन किसानों के चार बीघे तक कि गेहू की फसल जलकर खाक हो गई। बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बगन्धरा गांव में शनिवार को दोपहर में गांव के राजेन्द्र यादव, नितेश यादव व रोहित के गेहू के खेत में अचानक खेत के ऊपर से गुजरे ढीले तार में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे गेहू के खेत मे आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तो लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देते तब तक कुछ ही मिनटों में तीनों काश्तकारों के लगभग चार बीघे तक कि खड़ी गेहू की फसल जलकर खाक हो गई। वही काश्तकार राजेन्द्र यादव व नितेश ने बताया कि उक्त खेत से लटके तार काफी जर्जर हो चुके थे जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी थी। यदि बिजली विभाग लापरवाही न किया होता तो खेतो में आग न लगते। आग लगने के वजह से तीनों काश्तकारों के घर पर मायूसी छा गईं।

Post a Comment

0 Comments