Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

चुनावी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज




करनैलगंज, गोण्डा। चुनावी रंजिश में एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला व पिटाई करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पीड़ित के भतीजे की तरफ से दर्ज किया है। पीड़ित को बेहोशी की हालत में करनैलगंज सीएचसी लाया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। वहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर माझा में पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद मंगलवार की देर शाम एक प्रत्याशी का समर्थन कर रहे रमेश (35 वर्ष) पुत्र सुमिरन यादव को कुछ लोगों ने लाठी, डंडा, मूका, थप्पड़ से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसे बेहोशी की हालत में छोड़कर पिटाई करने वाले लोग भाग खड़े हुए थे। ग्रामीणों व डायल 112 की पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। उसके बाद सैकड़ों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव कर दिया। देर रात्रि पुलिस ने घटना में घायल रमेश यादव के भतीजे प्रधान पुत्र साहबदीन की तहरीर पर तीन लोगों किसुन, पृथ्वीराज व ध्रुब दुबे के विरुद्ध जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच चल रही है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments