Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर



 सिधौली (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर बुधवार देर रात हुई मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो युवा बाइक सवार घायल हो गए। महमूदाबाद मार्ग पर टढ़ई कलां गांव के सामने दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में हरीश यादव 40 वर्ष पुत्र मेवालाल निवासी सरवा हरदोईय्या कोतवाली सिधौली की बाइक एक अन्य बाइक पर सवार गोविंद 20 वर्ष पुत्र कमलेश निवासी रायपुर अहेवा थाना अटरिया व रोहित 16 वर्ष पुत्र काशीराम निवासी गुडम्बा लखनऊ से आमने सामने टकरा गई जिसमें तीनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सिधौली लाया गया जहां चिकित्सकों ने हरीश यादव को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकद्दमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments