Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सुसाइड नोट के साथ गंगा पुल पर साइकिल चप्पल बरामद, खोजबीन में जुटे रहे गोताखोर शव की नहीं लग सकी सुराग



डलमऊ। रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ व फतेहपुर मार्ग स्थित गंगा पुल पर बृहस्पतिवार की सुबह सुसाइड नोट के साथ एक युवक की चप्पल और साइकिल बरामद होने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल चप्पल सहित सुसाइड नोट कब्जे में लेकर गोताखोरों को बुलाकर युवक की खोज में शुरु कर दी लेकिन देर शाम तक गोताखोरों को कामयाबी नहीं मिल सकी। घटनाक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 5 बजे चेकिंग के दौरान पुल पर एक बैग साइकिल और सुसाइड नोट मिला जिस पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही कोतवाली पुलिस द्वारा जाल डालकर गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई गई किंतु अधेड़ का शव नहीं मिला। सुसाइड नोट के मुताबिक 

 राजू साहू पुत्र रामकृपाल निवासी संध्या इरादत पुर धामी थाना हदगाव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 50 वर्ष द्वारा किसी लाइनमैन मनोज कुमार नामक के ऊपर पैसे के लेनदेन में उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी गई है जिस पर राजू साहू के घर पर व स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना दी गई है परिवारी जन मौके पर पहुंचे और गंगा नदी में जाल डलवा कर गोताखोरों की मदद से शव शव की खोजबीन की गई किंतु देर शाम तक सफलता नहीं मिली कोतवाली डलमऊ पुलिस का कहना है कि शव की खोजबीन की जा रही है संबंधित मामले की प्राथमिकी हदगांव थाना फतेहपुर में दर्ज कराई गई है

Post a Comment

0 Comments