पर्चा दाखिला के लिए लगा प्रत्याशियों का ब्लाक पर भीड़, प्रत्याशियों को कतारबद्ध को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा

पर्चा दाखिला के लिए लगा प्रत्याशियों का ब्लाक पर भीड़, प्रत्याशियों को कतारबद्ध को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा



सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन पत्र जमा करने के लिए शनिवार को पहले ही दिन पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का मेला लग गया।नामांकन स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की  भारी भीड़ जुटी रही। महिला प्रत्याशी भी पूरे जोश खरोस के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच कर अपना  पर्चा भरा ।परिसर में  बैरिकेडिंग पर पुलिस की तैनाती की गई है। जहां पर सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावकों को नामांकन के लिए जाने दिया जा रहा है।सुबह काउंटर खुलते ही प्रत्याशियों में पर्चा दाखिल करने की होड़ लग गई। चिलचिलाती धूप को सहन करते हुए कतार बद्ध लोगों को घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।फिर भी नामांकन पत्र जमा करके ही दम लिया।    

 स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार के दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण था। भारी भीड़ व प्रत्याशियों को कतारबद्ध करने के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। कॉन्स्टेबल अरूण यादव, शिवम सिंह, सोनू यादव, दिवाकर, व अन्य पुलिस कर्मियों ने शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भीड़ को नियंत्रित करते रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ