Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छह अपराधियों पर लगाया गैंगस्टर


सीतापुर। एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को जिले के सिधौली व मानपुर थाना क्षेत्र के छह अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का दावा है कि अपराधी, आपराधिक वारदातों के जरिए धन कमाते थे। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिधौली कोतवाली पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के आशोधन गांव निवासी रामनाथ, सिंहपुर निवासी सुजीत, शिवपुरी निवासी राकेश, क्षेत्र के भांडिया निवासी सनी सोनी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें रामनाथ पर सात, सुजीत, राकेश पर चार चार, सनी के खिलाफ 2 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस का कहना है इन चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह मानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामकुंड गांव निवासी रामचंद्र व सोनू पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


 

Post a Comment

0 Comments