Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला अस्पताल में घायल जवानों से भेंटकर स्वास्थ्य की जानकारी ली




बीजापुर में प्रदेश के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला बीजापुर जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल बीजापुर में उपचारार्थ भर्ती घायल जवानों से भेंटकर उनके स्वास्थ के बारे में कुशलक्षेम पूछा । इस दौरान उन्होने जिला पुलिस के डीआरजी बल के सहायक उप निरीक्षक आनंद कुरसम एवं प्रकाश चेटटी सहित अन्य घायल जवानों तथा सीआरपीएफ के घायल जवानों से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी ली और नक्सलियों से अदम्य साहस के साथ मुकाबला करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया । प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने चिकित्सकों से भी घायल जवानों के उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम सहित अन्य जनप्रतिनिधी और डीआईजी नक्सल आपरेशन ओपी पाल, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल , डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव , अपर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments