Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

इस लिए प्रधान पति के साथ मारपीट की तोड़फोड़ जलाई बुलेट



महराजगंज। रायबरेली। जीत हासिल के बाद कहीं खुशी तो हारे प्रत्याशियों के बीच खुन्नस को लेकर जिले में बवाल होना शुरू हो गया है इसी क्रम में महाराजगंज थाना क्षेत्र के खैरहना गांव में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ यहां तक की बाइक बुलेट आग के हवाले कर दी गई। घटनाक्रम के मुताबिक खैरहना प्रधान राजू चुनाव हासिल ने के बाद समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकले थे तभी अन्य प्रत्याशी से बवाल हो गया। प्रधान पति समेत दो लोगो की घायल की सूचनामिलते ही दोनों पक्षों के समर्थकों ने गांव में जमकर बवाल किया दुकानों में तोड़फोड़ की गई और एक बाइक भी आग के हवाले कर दी। मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले को शांत कराया। 


Post a Comment

0 Comments