Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :चुनाव को लेकर हिंसा,अधेड़ को चाकू मारने का आरोप, अस्पताल में भर्ती



।।कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

पंचायत चुनाव को लेकर ,कुनेली पट्टी गाँव में देर शाम हुए विवाद में एक व्यक्ति को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया । चाकू मारने का भी आरोप ।सीएचसी तुर्कहा मे चल रहा इलाज । पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

कुशीनगर के खडडा थाना क्षेत्र के कुनेली पट्टी गाँव में लगातार दूसरी बार सीमा यादव पत्नी ध्रुवनरायन यादव प्रधान निर्वाचित हुई है।चुनाव मे प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के समर्थन में रामचंद्र कनौजिया व उनका परिवार था। सोमवार को देर शाम रामचंद्र कनौजिया ,गाँव के बगल से गुजरने वाली गंडक नहर के दूसरे तरफ रामचंद्र गये थे ,तभी कुछ लोग बाइक से आए और मारने पीटने लगे ,रामचंद्र लहुलुहान होकर गिर पड़े ,हमलावर फरार हो गये ,सूचना मिलते ही परिजन दौड़ कर पहुँचे और अचेत हाल में खून से लतफत देख चिल्लाने लगे ,आसपास लोगो की भीड़ जमा हो गयी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायल को एम्बुलेंस से तुर्कहा सीएचसी लाया गया ।घायल के परिजनो ने निर्वाचित प्रधान के परिजनो के उपर हमला करने का आरोप लगाया है।इस मामले को लेकर दोनो पक्षों में तनाव पैदा हो गया है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक पीके सिंह ने बताया है की घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर के मुताबिक कार्यवाही होगी ।गांव की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments