Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मिट्टी का अड़ार गिरा दबकर दो की मौत तीन घायल



कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट... 

घर की लिपाई पुताइ के लिए मिट्टी लाने गयी पांच महिलाओं पर अड़ार गिरा ,दो की मौत तीन गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती की गयी हैं।घटना विहार के बगहा थाना क्षेत्र के पिपरिया गाँव की पांच महिलाएँ बगल के तिरहुत नहर के पास मिट्टी खोदकर घर लाने गयी थी ,पहले से ही मिट्टी खोदने से बड़ा सा गड्ढा बन गया था। इसमे बैठ कर जैसे ही खुदाई शुरु किया अचानक मिट्टी का भारी अड़ार इनके उपर गिर पड़ा ,इसमें पांचो दब गयी ,आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े और काफी मशक्कत के बाद को बाहर निकाला तो की मौके पर मौत हो गयी थी,बाकी तीन को बगहा के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमे से एक की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है जबकि अन्य दो भी गंभीर है। बगहा नगर के थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया है कि मृतक दोनो महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जबकि तीन का इलाज चल रहा है।

नोट:कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र की कोरोना से बचाव की अपील ।

दो गज दूरी मास्क है जरूरी ,हमेशा साबुन से हाथ धोए़ ।

बेवजह घर से बाहर न निकले । 

आप अपनी सुरक्षा से परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments