electricity: कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैरागीपट्टी में रविवार को सुबह विधुत धारा के प्रवाह की चपेट में आने से एक व्यक्ति के चार बकरिया जल कर मौत हो गयी। जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को देते मुआवजा की मांग किया।
बता दे कि उक्त थाना के ग्राम सभा बैरागीपट्टी निवासी जीता कुशवाहा के चार बकरियां नित्य की भांति दरवाजा पर बंधी थी। वही जीत के दरवाजा पर सिमेन्टे पोल भी लगा है। जहां अर्थिंग के लिये तार भी जमीन में गड़े थे। रविवार को सुबह 8 बजे विधुत धारा प्रवाह की चपेट में जीत कुशवाहा की चारों बकरियां आ गयी।
जिससे मौके पर ही करंट से मौत हो गयी। जिसके बाद गांव वालों ने हनुमानगंज पुलिस को सूचना देते हुये विधुत विभाग के जेई को सुचना दी। मौके पर पहुचे हल्का इन्चार्ज एस आई शमशेर यादव ने विधुत सप्लाई को कटवाकर लाइनमैन से अर्थिंग की कारण को सुधरवाते हुये विधुत सप्लाई बहाल किया।
वही गांव के कुवेर कुशवाहा, ओमप्रकाश जायसवाल, मुन्ना कुशवाहा बैजनाथ कुशवाहा, पवन कयामुद्दीन, नागेन्द्र का कहना है कि गांव में बहुत से नंगे व जर्जर तार पड़े है। जिसको लेकर कई बार विधुत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से शिकायत कर बदलवाने का मांग किया ,
लेकिन उनके द्वारा की ध्यान नही दिया गया। आज गमीनत था कि बकरिया मरी। अगर कोई इन्सानी जान चली जाती तो इसका भरपाया विधुत विभाग कभी नही कर पाती। उन्होने खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय से उक्त समस्या की जल्द समाधान कराने की मांग किया।
0 टिप्पणियाँ