Road Accident: गन्ना लदी ट्रेक्टर - ट्राली की भीडन्त में दो बाइक सवार घायल

Road Accident: गन्ना लदी ट्रेक्टर - ट्राली की भीडन्त में दो बाइक सवार घायल

Road Accident :छितौनी /कुशीनगर:हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के टेगरहा हाईवे के समीप शनिवार को देर शाम बाइक व गन्ना लदी ट्रेक्टर - ट्राली की भीडन्त में दो बाइक सवार घायल हो गये। जिनको मुकामी पुलिस एम्बुलेंस के सहायता से सीएचसी तुर्कहा भेजवाया। 

   बता दे कि उक्त थाना के पनियहवा चौराहा से हाटा कोतवाली के हाटा कस्बा निवासी 28 वर्षीय बलराम पुत्र सन्त्री चौहान व 29 वर्षीय आर्दश पुत्र मुन्ना चौहान नेबुआ की तरफ जा रहे थे कि टेगरहा मोहल्ला के सामने बगहा( बिहार) को जा रही गन्नी लदी ट्रेक्टर -ट्राली से टकरा गया। 

जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये। राहगिरों ने घायलों को नजदीकी एक निजी स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। वही सूचना पर पहुची हनुमानगंज पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस को बुलाकर सीएचसी तुर्कहा भेजवाया। जहा उनका इलाज चल रहा है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ