trial: चार दिन बाद दर्ज हुआ नबालिक युवती के अपहरण का मुकदमा

trial: चार दिन बाद दर्ज हुआ नबालिक युवती के अपहरण का मुकदमा

 

trial: कुशीनगर के सेवरही के स्थानीय थाना क्षेत्र के तिनफेडिया चौकी अंतर्गत एक गाँव से नबालिक युवती को युवक द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगा है। 

आरोप है कि युवक के परिजनों ने भी इस कृत्य मे सहयोग किया हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार लगाता चार दिनों तक चौकी पुलिस कि परिक्रमा करता रहा। 

जानकारी के अनुसार गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है कि 16 दिसम्बर को सायं करीब पांच बजे उसी गांव का युवक महिला के लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया।

 युवक अक्सर घर के आसपास मडराता रहता था। पूछ ताछ करने पर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर गाली बकता था। यहाँ तक संबंध में पूछताछ करने पर परिवार के करीब आधा दर्जन लोग महिला पर आक्रमक हो गये। 

घटना के चौथे दिन पुलिस ने कुल पांच लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष तरयासुजान अशुतोष सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ