discussion: विवेचनायें जल्द निपटाकर दिलायें न्याय: सीओ
discussion: सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने अपराध शाखा कालूपुर में अपराध शाखा के विवेचकों का अर्दली रूम किया।
शुक्रवार को सीओ श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने अर्दली रूम दौरान विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं बाबत विस्तार से जानकारी ली। विवेचनाओं को लम्बित रखने के कारण पूंछे।
गुण-दोष आधार पर लम्बित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि ज्यादा दिनों तक विवेचनायें अपने पास न रखें। विवेचनाओं को जल्द से जल्द निपटाकर अदालत में भेजें, ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके।
0 टिप्पणियाँ