हत्या,डकैती की घटना का खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के 06 शातिर बदमाशों को नाजायज असलाह एवं लूट के माल सहित किया गिरफ्तार

हत्या,डकैती की घटना का खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के 06 शातिर बदमाशों को नाजायज असलाह एवं लूट के माल सहित किया गिरफ्तार


बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.04.2019 को थानाध्यक्ष कादरचौक हरिभान सिंह राठौड के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम प्रेमीनगला में हत्या सहित डकैती की घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0 85/19 धारा 396/412 भादवि का सफल अनावरण किया गया ।


दिनांक 06.04.2019 को थाना कादरचौक पर वादी मुकदमा मधुकर पुत्र हरीश चन्द्र निवासी ग्राम प्रेमीनगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं ने मुकदमा उपरोक्त बनाम अज्ञात अभि0गण द्वारा घर से सामान लूटने एवं विरोध करने पर पिता हरीश चन्द्र को गोली मार देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था जिसमें मौके से एक बदमाश को भी पकड लिया गया था । मुकदमा उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पकडे गये बदमाश जतिन पुत्र लक्ष्मन निवासी भरैया थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर से पूछताछ कर जिला कारागार भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के आधार पर पतारसी सुरागरसी जारी रखी गयी जिसमें दिनांक 28.04.2019 को बडी सफलता हाथ लगी । मुखबिर की सूचना पर रहीसी नगला तिराहा से उक्त घटना को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के 06 शातिर बदमाशों 1. कालीचरन उर्फ कल्लू उर्फ काला उर्फ कल्लुआ पुत्र मानपाल, 2. अन्नू उर्फ सोनू पुत्र सुनील बावरिया, 3. मानपाल पुत्र चन्द्रपाल, 4. कुलदीप पुत्र सुनील, 5. अनारकली पत्नी मानपाल, 6. दिया देवी पत्नी कालीचरन समस्त नि0गण हाल कस्बा व थाना उसावा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 02 नाजायज तमंचे देशी 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटे गये सोने व चादीं के जेवरात तथा एक गाडी ईको नं0 UP27Q 8107, एक मो0सा0 होन्डा शाइन UP24Z 1870 बरामद हुई । पुलिसटीम द्वारा अभि0गण उपरोक्त से की गयी पूछताछ में बताया कि हम अपनी रोजी-रोटी के लिये तरह-तरह के अपराध करते है । अभि0गण द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद तथा गैरजनपद में की गयी अन्य घटनाओं का भी इकबाल किया है । अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अन्नू उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 98/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कालीचरन उपरोक्त पंजीकृत करते हुए समस्त अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।


गिरफ्तार अभि0गण- 1. कालीचरन उर्फ कल्लू उर्फ काला उर्फ कल्लुआ पुत्र मानपाल, 2. अन्नू उर्फ सोनू पुत्र सुनील बावरिया, 3. मानपाल पुत्र चन्द्रपाल, 4. कुलदीप पुत्र सुनील, 5. अनारकली पत्नी मानपाल, 6. दिया देवी पत्नी कालीचरन समस्त नि0गण हाल कस्बा व थाना उसावा जनपद बदायूं ।


गिर0 अभि0 कालीचरन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 440/17 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
2. मु0अ0सं0 445/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
3. मु0अ0सं0 509/17 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
4. मु0अ0सं0 511/17 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
5. मु0अ0सं0 972/17 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा ।
6. मु0अ0सं0 94/19 धारा 457/380 भादवि थाना बिसौली जनपद बदायूं ।
7. मु0अ0सं0 85/19 धारा 396/412 भादवि थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
8. मु0अ0सं0 98/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।


विवरण बरामदगी- 1. एक अंगूठी पीली धातु, 2. एक जोडी पायल सफेद धातु, 3. दो अदद तमंचा देशी 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस, 4. एक ईको गाडी नं0 UP27Q 8107, 5. एक मो0सा0 होन्डा शाइन UP24Z 1870 ।


विवरण पुलिस टीम- 1. थानाध्यक्ष कादरचौक हरिभान सिंह राठौड, 2. उ0नि0 वीरेश कुमार शुक्ला, 3. उ0नि0 धर्मपाल सिंह, 4. है0कां0 138 अतर सिंह, 5. कां0 116 रिजवान खान, 6. कां0 480 सुजीत सिंह, 7. म0कां0 309 पूजा, 8. म0कां0 1254 पूनम, 9. म0कां0 314 सरिता यादव थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना कादरचौक पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना की गयी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ