कुशीनगर जनपद में थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त आदित्य सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह सा0- गुलरिया थाना नेंबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 270/19 धारा- 354/507/452 भादवि 7/8 पास्को एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 15 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 111 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 19500 ।
2- वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- (कुल-01 )
रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुुुुमार
0 टिप्पणियाँ