DM व SP द्वारा थाना का आकस्मिक निरक्षण कर थानाध्यक्ष को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश 

DM व SP द्वारा थाना का आकस्मिक निरक्षण कर थानाध्यक्ष को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश 


सिद्धार्थनगर: जनपद में आज दिनांक 10-09-2019 को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा थाना शोहरतगढ़ व चिल्हिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम महोदय द्वारा संतरी ड्यूटी,/थाना कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़  अवधेश राज सिंह  व थानाध्यक्ष चिल्हिया  सभाशंकर यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर,एससी0-एस0टी0 रजिस्टर का निरीक्षण किया गया प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने पर अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी,चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु सायंकाल नियमित एवं रूटीन फूट पेट्रोलिंग, एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु  समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने एवं जनता के साथ स्वयं एवं समस्त स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाये हेतु निर्देशित किया गया ।


 उक्त निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ अवधेश राज सिंह  व थानाध्यक्ष चिल्हिया  सभाशंकर यादव व थाना शोहरतगढ़ चिल्हिया पर नियुक्त समस्त उ0नि0/कर्मचारीगण व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक उ0नि0 अनिल कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ