कुशीनगर:  अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वसूली किये गये रुपयों के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर:  अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वसूली किये गये रुपयों के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा बहद ग्राम टोल प्लाजा से 50 मीटर आगे अभियुक्तगणो द्वारा अखिल भारतीय क्रान्तिकारी वाहन स्वामी संगठन के नाम पर आने जाने वाले वाहन चालको से अवैध वसूली करने वाले 06 अभियुक्तों 1.आशुतोष कुमार राय पुत्र सत्यदेव राय साकिन गोडउर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, 2-अनवर अंसारी पुत्र सिकन्दर अंसारी साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 3- कैफ अली पुत्र आदम अली साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 4-नुरहुदा अंसारी पुत्र मुबाकर साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 5- अजय कुमार पुत्र विरेन्द्र बैठा साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 6- मुस्ताक अंसारी पुत्र असलम साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  अवैध वसूली के 2310 रूपये, 06 अदद मोबाइल, 01 अदद पम्पलेट अखिल भारतीय क्रान्तिकारी वाहन स्वामी संगठन, 02 हिसाब डायरी बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 474/19 धारा 384/411 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


1-आशुतोष कुमार राय पुत्र सत्यदेव राय साकिन गोडउर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
2-अनवर अंसारी पुत्र सिकन्दर अंसारी साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3- कैफ अली पुत्र आदम अली साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
4-नुरहुदा अंसारी पुत्र मुबाकर साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
5- अजय कुमार पुत्र विरेन्द्र बैठा साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
6- मुस्ताक अंसारी पुत्र असलम साकिन डुमरिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
1- अवैध वसूली के 2310 रूपये
2- 06 अदद मोबाइल 
3- 01 अदद पम्पलेट अखिल भारतीय क्रान्तिकारी वाहन स्वामी संगठन
4- 02 हिसाब डायल
1- उ0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
2- हे0का0 अखिलेश यादव  थाना तरया सुजान कुशीनगर
3- का0 अंकुर सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
4- का0 विकास सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
5- का0 इन्द्रभान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 
6- का0 ऋषिपटेल थाना तरया सुजान 
थाना कसया पुलिस द्वारा हुए भैसहाँ पासी टोला हेतिमपुर से शराब बनाने के उपकरण कांच की बोतल व भदेला, 2 गैलनों में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, ड्रमों में भरे महुआ लहन कुल 5 ड्रम (प्रत्येक 200 किग्रा0 ) कुल 1000 किग्रा (लहन मौके पर नष्ट किया गया) को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 620/19 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त  गोलू पासवान पुत्र ओमकारी पासवान साकिन मिश्रौली टोला पगार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 ली0 अबैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 300/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त  सत्यनरायन प्रसाद पुत्र झिंगुर प्रसाद साकिन बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 अबैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 264/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
 थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटियों 1. मोती पुत्र बदरी साकिन नौका टोला नरचोचवा थाना ने0 नौ0 जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 470/11 धारा 147,323,452,427 भादवि 2. टेनी पुत्र खुश मोहम्मद साकिन अकबरपुर टोला बरवा छापर थाना ने0 नौ0 जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 1535/11 धारा 323,504,506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी
    जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 33 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –  कुल वाहन-16, शमन शुल्क-7700/-
वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वालो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-06, बरामदगी- अवैध वसूली के 2310 रूपये, 06 अदद मोबाइल, 01 अदद पम्पलेट अखिल भारतीय क्रान्तिकारी वाहन स्वामी संगठन, 02 हिसाब डायरी
3- आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवही-मु0- 02, अभि0-02, बरामदगी-18 ली0 अबैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण कांच की बोतल व भदेला, 2 गैलनों में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, ड्रमों में भरे महुआ लहन कुल 5 ड्रम (प्रत्येक 200 किग्रा0 ) कुल 1000 किग्रा (लहन मौके पर नष्ट किया गया)
वारंटियो की गिरफ्तारी जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल- 43)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ