कुशीनगर/खड्डा: गोरखपुर से नरकटियागंज जा रही सवारी गाड़ी 55072 खड्डा स्टेशन पर बृहस्पतिवार को 12.25 बजे पहुंची। पहले से देरी से चल रही ट्रेन को आगे मरम्मत कार्य के चलते स्टेशन पर ही खड़ा करा दिया गया। इससे नाराज यात्रियों ने रेलवे ट्रैक संख्या एक व दो पर रेल लाइन के टुकड़े को आड़ा तिरछा रखकर ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही खड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाना शुरू किया। इसी बीच रक्सौल से आनंद बिहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस अप को ट्रैक नम्बर एक पर आने का सिग्नल दे दिया गया। ट्रैक जाम होने के बाद भी ट्रेन आती देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व अन्य यात्रियों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन चालक को संकेत किया व आनन फानन में ट्रैक से रेल लाइन के टुकड़े को किसी तरह हटवाया गया। दोपहर 02.40 बजे सवारी गाड़ी को रवाना किया गया।
0 टिप्पणियाँ