कुशीनगर/हनुमानगंज: पटाखें व दिपक से लगी आग से दो की रिहायशी झोपड़ी व एक की अनाज रखी बखार  जल कर हुई राख

कुशीनगर/हनुमानगंज: पटाखें व दिपक से लगी आग से दो की रिहायशी झोपड़ी व एक की अनाज रखी बखार  जल कर हुई राख

कुशीनगर: बीती दिपावली पर्व के रात हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौतार जंगल सहित ग्राम बुलहवा में भी आगजनी की मामला प्रकाश में आया है। पटाखें व दिपक से लगी आग से दो की रिहायशी झोपड़ी व एक की अनाज रखी बखार जलने की सुचना है। 


 बताते चले कि रात 11:30 बजे ग्राम सभा नौतार जंगल के निवासी विजय निषाद के घर के लोग दिपक जला कर सो गये थे। अचानक रिहायसी झोपड़ी के छान से आग की लपटे आना शुरु हुआ। जिस पर लोगों ने हल्ला किया तो सोये महिलायें सहित बच्चे घर से बाहर निकल जान बचाये। लेकिन घर का एक भी समान बचाया जा नही सका। कुछ ही समय में घर का समान जल कर राख हो गया। घर में रखे चौकी , पलंग‌, बर्तन‌, कपड़ा राशन जल कर खाक हो गया। वही नौतार जंगल के ही कन्हैया मल्लाह का भी रिहायसी घर जल गया। जलने की भनक ग्रामीणों को लगी तो अपने - अपने घर से पानी लाकर आग पर काबू पाये। वही ग्राम सभा बुलहवा के बीडीगंज निवासी डोमई चौहान की छत पर बखार में रखा धान पटाखें की निकली चिनगारी से जल कर खाक हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ