कुशीनगर: प्रसूता को 24 घंटे बाद भी भोजन नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा 

कुशीनगर: प्रसूता को 24 घंटे बाद भी भोजन नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा 

 कुशीनगर: दुदही सीएचसी में भर्ती डीएम के गोद लिए गांव ठाड़ीभार की प्रसूता को 24 घंटे बाद भी भोजन नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने हंगामा किया। डीएम को फोन पर सूचना दी। जांच कराकर कार्रवाई के डीएम के आश्वासन पर लोग शांत हुए।दुदही क्षेत्र के ठाड़ीभार में मुसहर परिवार की आबादी अधिक है। उनके उत्थान के लिए डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह ने गांव को गोद लिया है। मंगलवार को मीरा देवी पत्नी पवन मुसहर को प्रसव पीड़ा हुई तो गांव की आशा अनीसा फातमा उसे दुदही सीएचसी में भर्ती कराई। वहां उसका प्रसव हुआ। आरोप है कि रात में परिजनों ने प्रसूता के लिए भोजन मांगा तो उन्हें भगा दिया गया। फिर सुबह भी भोजन नहीं दिया गया, जबकि सीएचसी में प्रसूताओं के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत भोजन देने की व्यवस्था है। परिजनों और आशा कार्यकर्ता ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। फिर परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम से मोबाइल पर की। डीएम ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए और प्रसूता को घर लेकर गए। आशा कार्यकर्ता गीता सिंह, रीता पटेल आदि का कहना है कि प्रसूताओं के भोजन एवं नाश्ता के लिए टेंडर किया गया है, लेकिन ठेकेदार का पता नहीं रहता। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ