कुशीनगर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से क्षेत्र में माहौल गर्म

कुशीनगर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से क्षेत्र में माहौल गर्म

कुशीनगर: कुबेरस्थान क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बुधवार को फेसबुक पर दूसरे धर्म के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इससे नाराज लोगों थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 295-ए(धार्मिक उन्माद फैलाने) तथा धारा 66 (आईटी एक्ट) के तहत केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलावा स्वाट टीम भी लगाई गई है। आरोपी के गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।


आरोप है कि पिपरा जटामपुर गांव निवासी विशाल पांडेय ने अपने फेसबुक पेज पर दूसरे धर्म के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक लेख पोस्ट कर दिया। युवक के फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों ने इस पर कमेंट शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही आरोपी युवक के गांव के ही दूसरे वर्ग के लोग नाराज हो गए। बात फैलते ही गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी। आक्रोशित दूसरे के वर्ग के लोग कुबेरस्थान थाने पहुंचे और आरोपी विशाल के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। एसओ कुबेरस्थान अरविंद कुमार ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। एएसपी गौरव वंशवाल, एसडीएम सदर रामकेश यादव, सीओ सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, सीओ तमकुही नितेश प्रताप सिंह, एलआईयू प्रभारी अजीत कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता के अलावा पडरौना कोतवाली और तुर्कपट्टी थाने की पुलिस कुबेरस्थान पहुंच गई। एएसपी गौरव वंशवाल के निर्देश पर आरोपी युवक विशाल पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू हो गया।
एसओ कुबेरस्थान अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश के लिए प्रयास किया जा रहा है। गांव में माहौल शांत है लेकिन पुलिस एहतियातन निगरानी कर रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ