आधी रात में आधा दर्जन लुटेरों ने जींस की फैक्ट्री पर  बोल हमला, सभी लुटेरे हथियारों से थे लैस

आधी रात में आधा दर्जन लुटेरों ने जींस की फैक्ट्री पर  बोल हमला, सभी लुटेरे हथियारों से थे लैस

सोन, चांदी और रुपये की लूट के बारे में तो सभी ने सुना होगा लेकिन यूपी के बागपत जिले की पुलिस की नींद जींस चोरों ने उड़ा दी है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चोर 8 लाख रुपये की कीमत की जींस लूट ले गए. पुलिस अब जींस लूटने वाले लुटेरों का पता लगाने में जुट गई है.


जींस लूट की वारदात बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां जींस बनाने की एक फैक्ट्री है. खास बात ये है कि जहां पर ये फैक्ट्री है उससे कुछ दूरी पर ही पुलिस का महिला थाना है जहां चौबीस घंटे पुलिस बल मौजूद रहता है. बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद आधा दर्जन लुटेरों ने जींस की फैक्ट्री पर हमला बोल दिया. सभी लुटेरे हथियारों से लैस थे. इन लुटेरों ने फैक्ट्री के कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया. इसके बाद लुटेरों ने साथ लेकर आए मिनी ट्रक में जींसों को भरना शुरू कर दिया. कुछ मिनट के बाद ही लुटेरे मिनी ट्रक को लेकर फरार हो गए.


लुटेरों के जाने के बाद किसी तरह से कर्मचारियों ने पुलिस से संपर्क किया. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने किसी से रुपये की कोई लूट नहीं वे सिर्फ जींस भरकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि लुटेरों का मकसद जींस लूटना था. फिर भी सभी पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस पर इस लूट का खुलासा करने का दबाव बढ़ गया है. वहीं पुलिस के सामने चुनौती है कि वो किस तरह से लुटेरों का पता लगाए. लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ