कुशीनगर: काली मन्दिर खेल मैदान में टी-20 कैन्वेज क्रिकेट प्रतियोगिता का धुम-धाम से हुआ शुभारंभ 

कुशीनगर: काली मन्दिर खेल मैदान में टी-20 कैन्वेज क्रिकेट प्रतियोगिता का धुम-धाम से हुआ शुभारंभ 

कुशीनगर जनपद के खड्डा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा दरगौली के काली मन्दिर खेल मैदान में टी - 20 कैन्वेज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धुमधाम से हुआ। जिसको बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि समाज सेवी अजय जायसवाल ने नारियल फोड़ , गुब्बारे उड़ा कर व फीता काट कर किये। वही आयोजक मण्डल ने दर्शकों से स्वच्छता की शपथ भी दिलवायी।


उदघाटन मैच का शुभारंभ करते हुये भाजपा जिला मंत्री  कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह युवा स्वास्थ्य के प्रति ध्यान न देकर नशा की ओर तेजी से बढ़ रहे है। जो स्वस्थ समाज की स्थापना के लिये भयवावक है। इसलिये हमें नयी पीढ़ी को दिशा देने के लिये खेल कुद प्रतियोगिता काआयोजन करना चाहिये। जिससे नयी पीढ़ीयों में खेल के प्रति रुची बढेगी । विशिष्ट अतिथि श्री जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजकों के लिये आभार प्रकट किये। 


    वही 10 ओवर की उद्धाटन मैच सिसवा गोईती बनाम छितौनी के बीच खेला गया। जो टांस जीत कर सिसवा गोईती ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में सभी विकेट खो कर 116 रन बनाये । जिसके जबाब में छितौनी में 7 ओवर में 3 विकेट खो कर 7 विकेट से लक्ष्य की प्राप्त किये। जिसे विजेता घोषित किया गया। वही छितौनी के बल्लेबाज सुरज रौनियार द्वारा 61 रन की शानदार पाली खेलने पर मैन आफ द मैच दिया गया। 


    इस दौरान आयोजक दिनेश जायसवाल‌, आदित्य सिंह , उज्जवल मिश्र, मनिन्दर सिंह रावत , स्टेफिन राना , अजय खरवार , नीरज कुशवाहा,अमित गुप्ता, जुगनु तिवारी , रुसतम अंसारी‌, जोगेन्द्र पासवान ,मुन्ना यादव , अमरनाथ पासवान आदि सहित सैकडों दर्शकगण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ