एक दिसम्बर से बिना फास्टैग कार्ड के कोई वाहन नहीं गुजर पाएगा टोल प्लाजा

एक दिसम्बर से बिना फास्टैग कार्ड के कोई वाहन नहीं गुजर पाएगा टोल प्लाजा

टोल प्लाजा पर अब एक दिसंबर से फास्टैग कार्ड अनिवार्य कर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से टैक्स का ऑनलाइन भुगतान होगा। जिन वाहनों पर फास्टैग कार्ड नहीं लगा होगा, उन्हें दोगुना टैक्स देना होगा।


सीधे खाते से हो जाएगा भुगतान


फास्टैग कार्ड वाहन के शीशे पर लगा होता है, जो वाहन मालिक के बैंक खाते से जुड़ा होता है। जब गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है तो वहां लगा फास्टैग कार्ड रीडर (एक तरह का कैमरा) फास्टैग को रीड कर लेता है और बैंक खाते से टैक्स कट जाता है। फास्टैग लगाने से वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए नहीं रुकना पड़ता। अभी तक यह अनिवार्य नहीं था। इसलिए फास्टैग कार्ड धारक वाहनों के लिए एक अलग लेन थी। ऐसे वाहन उस लेन से सीधे निकल जाते थे, उन्हें लाइन लगाने की जरूरत नहीं होती थी। लेकिन डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब एक दिसंबर से सभी वाहनों के लिए फास्टैग से भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है।


कहां से मिलेगा फास्टैग


हर टोल प्लाजा पर फास्टैग कार्ड खरीदने की सुविधा है। यह कार्ड प्रीपेड होता है। इसे बैंकों से भी खरीदा जा सकता है। पैसा खत्म हो जाने के बाद इसमें पुन: भरवाया जा सकता है। इसे खरीदने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।


जिन वाहनों पर फास्टैग कार्ड नहीं होगा, एक तो उन्हें दोगुना टैक्स देना पड़ेगा, साथ ही ऐसे वाहनों के लिए एक अलग लेन होगी। जहां लंबी लाइन लगानी पड़ेगी। यह व्यवस्था भी कुछ ही दिन के लिए है। बाद में इसे बंद कर दिया जाएगा और बिना फास्टैग कार्ड के कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजर नहीं पाएगा। - श्रीप्रकाश पाठक, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ