गोरखपुर और महराजगंज में खेतों में पराली जलाने वाले 68 किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर और महराजगंज में खेतों में पराली जलाने वाले 68 किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज


खेतों में पराली नहीं जलाने के आदेश के बाद भी पराली जलाई जा रही है। गोरखपुर और महराजगंज में खेतों में पराली जलाने पर 68 किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 45 किसानों के खिलाफ पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि सहजनवां व गीडा थाने में क्षेत्र के लेखपालों ने 45 किसानों पर केस कराया है। एक किसान ने ही तहसील में जुर्माना राशि के रूप में 2500 रुपये जमा किया है। सहजनवां के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देवापार डुगडुईया निवासी जितेंद्र नाथ, सुशीला देवी, दिनेश प्रताप, गिरीश व आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भिटनी निवासी ब्रह्मा, रामवृक्ष, शिवनाथ व जितेंद्र लखनापार के देवी प्रसाद, चंद्रभूषण, कोडरी उर्फ हडही के रामसुभग आदि किसानों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक गीडा दिलीप ङ्क्षसह ने बताया कि लेखपालों की तहरीर पर दो दर्जन से अधिक किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


महराजगंज  में 23 एफआइआर


महराजगंज जिले में पुलिस ने 23 किसानों के विरुद्ध प्रदूषण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही प्रत्येक किसानों को ढाई-ढाई हजार रुपये  का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक बिहागड़ सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पराली जलाने वाले किसानों को राजस्व विभाग ने चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग किया था। इस मामले में राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित किसान प्रमोद, विक्की दुबे, कलीमुन निशा, वीरेंद्र गुप्ता निवासी जगदौर, मंगरु, अजीज निवासी शिकारगढ़, नसीमा, जैनुन निशा, $मुंस$फ निवासी मिठौरा, भोला पांडेय, ढ़ोड़ई निवासी सिधावे, विनोद निवासी रायपुर, मोती पासवान, चुलारे, गोबरी निवासी अरदौना, धीरेंद्र निवासी सेमरहना, सर्वेश पटेल निवासी खोन्हौली सहित क्षेत्र के 23 किसानों के विरुद्ध प्रदूषण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जुर्माना की रकम वसूलने के लिए नोटिस जारी की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ