उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री को बुधवार को पेट मे दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी जांच कर रही है. पीजीआई के डायरेक्टर के मुताबिक रूटीन जांच के लिए उन्हें फिलहाल भर्ती किया गया. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पूर्वमुख्यमंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते मुलायम सिंह यादव को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है. वहीं, मुलायम सिंह यादव के परिवार का दावा है कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए पीजीआई लाया गया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
मुलायम सिंह यादव लंबे समय से डायबिटीज, शुगर और कार्डियो की बीमारियों से पीड़ित हैं. गौरतलब है कि मोदी सरकार 2.0 के गठन के बाद संसद में सदस्य के रूप में शपथ लेने के दौरान मुलायम सिंह ने अपनी सीट पर खड़े होकर ही शपथ ली थी. जबकि सरकार बनने से पहले संसद में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि जो लोग इस समय संसद में मौजूद हैं भगवान करें कि वो सब दोबार जीतकर यहां पहुंचे और दोबारा पीएम मोदी प्रधान मंत्री बने, जिसके बाद संसद में ही पीएम मोदी ने उनका आभार प्रकट किया था. कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे मुलायम सिंह शपथ लेने के लिए वेल तक नहीं आए थे. इस दौरान मुलायम सिंह यादव सदन में व्हील चेयर पर बैठकर आए थे.
आपको बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साल 2019 में मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और अपने कद के मुताबिक एक बड़ी जीत दर्ज की. इस साल खराब स्वास्थ्य के चलते कई बार मुलायम सिंह को अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है.
0 टिप्पणियाँ