उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर हर संगठनों के लोगों को शांति व्यवस्था  बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य

उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर हर संगठनों के लोगों को शांति व्यवस्था  बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य

अयोध्या मामले में शनिवार को सुनाये गये उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर हिन्दू और मुस्लिम संगठनों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। विवादित स्थल पर ही मंदिर बनाने के लिये आंदोलन चला रही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने लोगों से कहा है कि वे उच्चतम न्यायालय के फैसले पर खुशी जाहिर करने के लिये सड़कों पर न उतरें।


विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा '' लोगों से कहा गया है कि वे अपनी खुशी व्यक्त करने के लिये सड़कों पर न उतरें। ना ही किसी अन्य तरीके से जश्न मनायें। लोग घरों में रहें ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। '' उन्होंने कहा '' यह हार जीत का मामला नहीं है। इस फैसले ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। सत्य की जीत हुयी है और सामाजिक समरसता के लिये इसे सभी समुदायों को स्वीकार करना होगा तभी देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। ''


उन्होंने अपील की है कि अदालत के निर्णय को एक कानूनी प्रक्रिया की तरह लें और किसी के निहित स्वार्थवश किये गये भड़कावे में न आयें। बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि न्यायपालिका का उनका परिवार हमेशा से सम्मान करता रहा है और विवादित रामजन्मभूमि मामले में भी वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करते हैं। अब जब इस विवाद का समाधान हो चुका है तो अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने में उनसे जो भी बन पड़ेगा, वह करने के लिये तैयार हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ