जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में किया फ्लैग मार्च

जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में किया फ्लैग मार्च

राम जन्मभूमि का फैसला आने के बाद सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नर जयंत  नार्लीकर और आईजी जयनरायन सिंह ,जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में फ्लैग मार्च किया।


डीएम और एसपी ने अति संवेदनशील गांव बडहरा बरईपार, श्यामदेउरवा, परसाखुर्द, छपिया, बजौली, हरपुर आदि गांव का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि आप लोग शाति व्यवस्था बनाते हुए कोर्र्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नही जायेगा।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयारी में है। जिले में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। शनिवार को महराजगंज नगर, फरेन्दा, निचलौल, घुघली, निचलौल, नौतनवा, सोनौली, परतावल, पनियरा, बृजमनगंज में पुलिस जगह-जगह तैनात रही। जिले के ग्रामीण अंचलों से लेकर कस्बों पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरा से निगहबानी की जा रही है। पुलिस लाइन के आगे शनिवार को सुबह करीब ११.३० बजे बौलिया राजा के टोला स्थित नजर से एक ड्रोन कैमरा गुजरा तो लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। लोग एक दूसरे से पूछ बैठे कि यह क्या है। लोगों ने कहा कि यह ड्रोन कैमरा है। यह गांवों की गतिविधियों का जायजा ले जा रहा है।
जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कोतवाली में मीडिया मित्रों से बातचीत करते हुये कहा कि पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है। आईजी, डीआईजी जिले में आकर मीडिया से रूबरू होने वाले थे। लेकिन जिले में शांति व्यवस्था को देखते हुये परतावल से कप्तानगंज की ओर चले गये। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में भाईचारा को देखते हुये प्रसन्नता हुई।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेपाल बार्डर ८४१ किमी. है। पूरी निगरानी रखी गयी है। किसी तरह की कोई घटना की जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है। पूरा अमन चैन बरकरार है। छिट पुट घटनाओं को देखते हुये कुछ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट हुये थे जो पांच फेसबुक अकाउंट को पोस्ट को डिलीटट करवाया गया।
जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा बरईपार में वरावफात के मद्देनजर निरीक्षण किया। मंगलपुर गांव होते हुये बासपार कोठी गांव जाते समय जग्गू लाल पुत्र कतवारू के खेत में कम्बाइन मशीन धान की कटायी कर रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों एवं कम्बाइन मालिक से बात कर हिदायत दिया कि पराली न जलाये। खेत में ही कहीं कोने में जमा कर दें। जिस पर किसानों ने सहमति जतायी। उन्होंने नगर तिराहे से पैदल चलकर कोतवाली पहुंचे और शांति व्यवस्था का जायजा लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ